Rahul Priyanka road show in Lucknow :-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, मध्यप्रदेश में काग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी रोड शो के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस (Congress) इस बार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. पूर्वी यूपी का प्रभारी और पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ पहुंची और रोड शो कर रही हैं.
पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, मध्यप्रदेश में काग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी रोड शो के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवा रहे हैं. जीतू पटवारी ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लखनऊ में भी शोर है, चौकीदार चोर है’!
#Lucknow में भी शोर है, #ChowkidarChorHai!#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/Jr5tNx6VCF
— Jitu Patwari (@jitupatwari) February 11, 2019
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1094926259384131585/photo/1
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, जन जन की यही पुकार, अब अलविदा जुमला सरकार. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘अद्भुत, ऐतेहासिक, जनसमर्थन के लिए धन्यवाद लखनऊ. संकेत साफ हैं – सरकार जाने को है, बदलाव आने को है. ज्योतिरादित्य ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘हो चुका है आगाज़ परिवर्तन की लहर का जन जन के साथ विकास की नींव रखेंगे हम’
जन जन की यही पुकार,
अब अलविदा जुमला सरकार।#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/wRlzqRzLEQ— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2019
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर इस देश का कोई दिल है तो यह उत्तर प्रदेश है. अब मैंने प्रियंका और सिंधिया जी को यहां का महासचिव बनाया है. मैंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो सालों से अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ इन दोनों को लड़ना है और प्रदेश में न्याय वाली सरकार लानी है.
अद्भुत, ऐतेहासिक, जनसमर्थन के लिए धन्यवाद लखनऊ।
संकेत साफ हैं – सरकार जाने को है, बदलाव आने को है।#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/PLVseCLwoD
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2019
उन्होंने कहा, ‘इनका लक्ष्य लोकसभा में जरूर है, मगर इनका लक्ष्य विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने का है. हम यहां पर फ्रंटफुट पर खेलेंगे, बैकफुट पर नहीं खेलने वाले हैं. जब तक यहां कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक सिंधिया जी, प्रियंका और मैं चैन से नहीं बैठेंगे. हम उत्तर प्रदेश में युवाओं, गरीबों और किसानों की सरकार लाएंगे.’ जोरदार स्वागत के लिये सभी का दिल से धन्यवाद करते हुए राहुल ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर घेरा. उन्होंने कहा देश के चौकीदार ने उत्तर प्रदेश और बाकी प्रदेशों से पैसा चोरी किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार ने वायुसेना से पैसा चोरी किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आज आप अखबार पढ़िये. उसमें साफ लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने (राफेल खरीद सौदे में) समानान्तर बातचीत की. मोदी जी ने भ्रष्टाचार के क्लॉज (धारा) को मिटाया. इससे पहले, उन्होंने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाये.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जब तक कश्मीर मामला सुलझ नहीं जाता, पुलवामा जैसे अटैक होते रहेंगे
Read More

अभी अभी पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मेजर सहित 4 जवान शहीद, घर में छिपे थे 3 आतंकी
Read More

Pulwama Attack: गर्भवती पत्नी ने फूट-फूटकर रोते हुए सुनाए शहीद पति के आखिरी शब्द, कहा था-श्रीनगर पहुंचकर कॉल करता हूं
Read More

Pulwama Attack: शहीद CRPF ASI मोहन लाल की बेटी ने कुछ इस तरह किया पिता की शहादत को सलाम
Read More

आज कहा गए वो केजरीवाल और कन्हैया कुमार जो बोलते थे की सर्जिकल स्ट्राइक की पहले वीडियो देखेंगे फिर मानेंगे, पड़े पूरा ब्लॉग
Read More

Pulwama Attack पर बोले सिद्धू- आतंकवाद का न कोई मजहब, न कोई जात, न कोई देश
Read More

LIVE देखिये पुलवामा हमले पर मोदी ने कहा लोगों का खून खौल रहा है, आतंकवादी बड़ी गलती कर चुके हैं, सेना को पूरी छूट
Read More

आज तो खून खोल रहा है ये सूअर शांति और अमन की बात करते हे, इनके तो पिछवाड़े में गोली मार देनी चाहिए
Read More

जैश कमांडर गाजी ने दी थी IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग, दिसंबर में घाटी में हुआ था दाखिल
Read More

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती
Read More