Download laal kaptaan :- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘लाल कप्तान’ के टीजर ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है. ‘लाल कप्तान (Laal Kaptaan)’ के इस जबरदस्त टीजर को देखकर लग रहा है कि सैफ अली खान एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म ‘लाल कप्तान (Laal Kaptaan)’ के टीजर में सैफ अली खान ने साधू का लुक अपनाया हुआ है, साथ ही वीडियो में सैफ अली खान का अंदाज उनकी बाकी फिल्मों से काफी हटकर लग रहा है.

‘लाल कप्तान (Laal Kaptaan)’ के टीजर में साधू बने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कह रहे हैं “हर राम का अपना रावण और हर राम का अपना दशहरा.” वीडियो में सिर पर पगड़ी, चेहरे पर राख और लाल आंखों के साथ सैफ अली खान का लुक बहुत दमदार लग रहा है. खास बात तो यह है कि इरोज नाउ के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज ‘लाल कप्तान’ के टीजर को अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में सैफ अली खान के यह तेवर देखकर लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) के ट्वीट को देखकर लग रहा है कि उन्हें ‘लाल कप्तान (Laal Kaptaan)’ का ट्रेलर काफी पसंद आया. उन्होंने सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर किए ट्वीट में लिखा, “क्या लाजवाब ट्रेलर है.” बता दें कि ‘लाल कप्तान’ में सैफ अली खान का ऐसा अवतार नजर आएगा जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. फिल्म में जबरदस्त डायलॉग के साथ ही शानदार एक्शन भी शामिल है. खास बात तो यह है कि इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonkashi Sinha) भी अलग ही अंदाज में नजर आएंगी. आनंद एल राय के कलर यलो प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई लाल कप्तान पूरी तरह बदला, धोखा और ड्रामे पर आधारित है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘लाल कप्तान (Laal Kaptaan)’ 18 अक्तूबर को रिलीज होगी. ‘लाल कप्तान’ के बारे में इरोज इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला ने कहा था कि फिल्म की कहानी काफी मनोरंजक है, साथ ही इसमें ड्रैमेटिक कैरेक्टर्स भी शामिल हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट से सैफ अली खान अपने छिपे टैलेंट को सबके सामने ला पाएंगे. ‘लाल कप्तान’ को नवदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का आधा चेहरा एक निकब से ढका हुआ है. सोनाक्षी के किरदार के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सिंह ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण किरदार है। यह एक स्पेशल अपीरियंस है, लेकिन बहुत जरूरी है. इस वक्त मैं इस बारे में जितना हो सके कम ही खुलासा करूंगा, लेकिन मैं इतना कहूंगा कि यह फिल्म में ग्लैमर जोड़ेगा. वह एक सुपर स्मार्ट, सहजता से तालमेल बैठाने वाली और एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह पूरी तरह से प्रोफेश्नल हैं.
You May Also Like
Bypass Road Movie Download, Trailer, Review – Neil Nitin
Read More
Panipat Movie Trailer, Review, Download – Sanjay Datt
Read More
India vs Bangladesh : बांग्लादेश ने टीम इंडिया को चौंकाया, टी-20 में पहली बार दिया हार का जख्म
Read More
Pakistani People Protest: संकट में इमरान की सरकार, Pakistan में जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग
Read More
Download Terminator Dark Fate Full Movie – Arnold Schwarzenegger
Read More
Download Housefull 4 Full Hindi Movie – Akshay Kumar, Bobby Deol
Read More
हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हुड्डा की अपील कांग्रेस के साथ आए जेजेपी सम्मान मिलेगा
Read More
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बोले – आर्थिक मंदी ने देश को 15 साल पीछे धकेला
Read More
Upcoming Movie Saand Ki Aankh Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar
Read More
Download Laal Kaptaan Hindi Movie – Saif Ali Khan
Read More